मोटर के नेमप्लेट को कैसे पढ़ें
किसी भी इंडक्शन मोटर के ऊपर उसकी जानकारी के लिए एक नेमप्लेट लगी होती है परन्तु उस मोटर की नेमप्लेट को समझना आसान नही होता है, आज हम आपको बताएंगे की मोटर के नेमप्लेट को कैसे पढ़ें
मोटर की नेमप्लेट में सारी जानकारिया लिखी होती है जिसको समझना काफी मुश्किल होता है, पर आज हम आपको नेमप्लेट के एक एक करके सभी के बारे मे जानकारी देंगे।
How to Read Motor Nameplate details in hindi
Siemens made in Mexico by siemens इसका मतलब है की यह मोटर कहा बनाई गई है और इसका निर्माता कौन है ।
Voltage :- 415D
415D का मतलब है की इस मोटर को चलाने के लिए हमे 415 वोल्टेज देने है।
415D का मतलब यह होता है की इस मोटर को हमे 415 वोल्टेज के आसपास वोल्टेज देने चाहीए। ओर इस मोटर की नेमप्लेट पर जो करंट रेटिंग लिखी है वो 415 वोल्टेज के आधार पर ही लिखी गयी है।
इसमे 415 के आगे लिखे D का मतलब क्या होता है
हम मोटर को दो तरह से कनेक्शन करके चलाते है। 1 स्टार कनेक्शन 2 डेल्टा कनेक्शन
इसमे हमको एक बात धयान रखनी है, जब कभी हम मोटर को स्टार में कनेक्शन कर रहे है। तो उस समय हमे किसी एक वाइंडिंग पर 415 वोल्टेज नही देने है।
यही बात को समझाने के लिए 415 के आगे D लिखा होता है इसमे D का मतलब डेल्टा कनेक्शन है।
KW/HP (Motor Power)
यह मोटर की ताकत को बताता है। KW का मतलब किलो वाट होता है। और HP का मतलब हॉर्सपावर होता है।
RPM (Revolution Per Minute)
मोटर पर लिखे RPM का मतलब रेवुलूशन पर मिनिटहोता है।
RPM का मतलब यह है की मोटर का रोटर 1 मिनट मे कितनी बार पूरा घूमता है।
इस मोटर का RPM 1460 है, मतलब इसका रोटर 1 मिनट मे 1460 बार घूमता है।
IP 55 (ingress protection)
IP यह मोटर की सुरक्षा रेटिंग है जो बताती है की मोटर पानी ओर धूल से किस हद तक सुरक्षित है।
इसमे 55 यह बताता है की हमारी मोटर के अंदर 1mm से अधिक मोटी डस्ट नही जा सकती ओर हमारी मोटर पानी की हल्की हल्की बौछार से पूरी तरह सुरक्षित है।
अगर किसी उपकरण पर IP78 लिखा है, तो 78 का मतलब होता है की वह उपकरण पूरी तरह से डस्ट ओर वाटर प्रोफ है।
Duty (Motor Type)
मोटर की Duty type एक अलग topic है और हम लोग इसके बारे में किसी दूसरे अध्याय में बात करेंगे लेकिन अभी हमलोग थोड़ा सा समझ लेते हैं
हर मोटर की एक अलग ड्यूटी होती है।
जैसे- इस मोटर की ड्यूटी टाइप S1 है, S1 डयूटी की मोटर को ऐसी जगह लगाया जाता है। जहाँ पर मोटर को एक बार चला दिया जाता है, और फिर उसको काफी समय के बाद बंद करा जाता है।
अगर S2 डयूटी की मोटर की बात करे तो इस मोटर को उस जगह लगाते हे जहाँ पर हमे मोटर को सिर्फ कुछ समय ही चलाना होता है उसके बाद मोटर काफी समय तक बंद रहती है। मोटर ड्यूटी अलग अलग जरूरत के हिसाब पर S1 से S10 तक आती है।
Serial Number(NO.K582809)
यह मोटर का सीरियल नम्बर होता है, अगर मोटर मे कभी भी कोई खराबी आ जाती है। तब हम आसानी से निर्माता को मोटर का सीरियल नम्बर बता कर इस मोटर से जुड़ी सहायता आसानी से ले सकते है।
Hz (Frequency)
Hz मतलब है Hertz होता है मतलब हमारी यह मोटर कितनी फ्रीक्वेंसी पर चलने के लिए बनी है।
Hz50 +5/-5 मे Hz50 का मतलब।
यह मोटर 50 Hertz फ्रीक्वेंसी पर चलने के लिए बनाई गई है और +5 -5 का मतलब अगर फ्रीक्वेंसी मे 5% कम या ज्यादा भी होता है, तो यह मोटर उसको संभाल सकती है।
In.Cl (insulation class)
In.Cl का मतलब इंसुलेशन क्लास होता है। और F,B,Y…. इनमें से किसी एक प्रकार का इंसुलेशन इस्तेमाल किया गया है यह इंसुलेशन यह दर्शाता है कि मोटर की वाइंडिंग के ऊपर किस तरह की तरह की इन्सुलेशन है।
eff (Efficiency)
Eff की फुल फॉर्म efficiency होती है। एफिशिएंसी इस बात को बताती है की हमारी मोटर हमको कितना फायदा करा रही है। यह eff. मोटर के फुल लोड के हिसाब से लिखी होती है।
जैसे- हमने मोटर को फुल लोड पर चला रखा है ओर यदि उस मोटर पर eff% 80%लिखी है। तो इसका मतलब यह मोटर उसकी असली ताकत का सिर्फ 80℅ ही काम कर पाती है। इस मोटर की ताकत हमेशा 20% बिना वजह वेस्ट होती है। उसको हम कभी उपयोग नही ले सकते है। हमको हमेशा ज्यादाefficiency की मोटर लगाने चाहिए।
Amb – 50°C (Ambient Temperature)
motor nameplate पर लिखा amb पॉइन्ट मोटर की बेहतर लाइफ के लिए यह बहुत जरूरी पॉइन्ट है।
Amb का मतलब Ambient Temperature होता है। एमबीइन्ट टेम्परेचर का मतलब होता है आस पास का तापमान।
ओर amb 50℃ का मतलब यह है, की इस मोटर की बेहतर लाइफ के लिए हमे मोटर के आस पास का टेम्परेचर 50℃ से कम रखना चाइए।
ref IS (IndianStandard)
इसका मतलब IS स्टैण्डर्ड रेफरेंस नंबर होता है, इस रेफरेंस नंबर का मतलब होता है की निर्माता ने इस मोटर को उस नंबर की गाइड लाइन की सहायता से बनाया गया है
P.F. (Power Factor)
PF का पूरा नाम पॉवर फैक्टर होता है। PF 0.85 का मतलब, इस मोटर का पॉवर फैक्टर 0.85 है। सभी मोटर का पावर फैक्टर अलग अलग होता है।
पॉवर फैक्टर क पर काफी उपयोगी पोस्ट है अगर आप लोग को इस बारे में जानकारी चाहिए तो comments करके बताइए
Motor Types (sq cage)
इसका मतलब यह है की मोटर का टाइप क्या है मोटर कई टाइप की होेती है।इसमे ph का मतलब फेज, लेकिन यह मोटर 3 फेज स्क्यूरेल केज इंडक्शन मोटर है।
sq का मतलब स्क्यूरेल केज और ind का मतलब इंडक्शन होता है।
Bearing Number (6201,6202)
यह मोटर में दोनो साइड पर लगी बियरिंग का नंबर होता है मतलब मोटर के अंदर किस साइज की बियरिंग लगी है वह देखने के लिए हमको मोटर खोलने की जरूरत नहीं पड़ती। जब कभी मोटर की बैरिंग खराब हो जाती है तब यह नम्बर को देख कर आसानी से बैरिंग की साइज का पता कर सकते है। लेकिन यहां एक बात और याद रखे कि मोटर की बियरिंग दोनों तरफ की अलग-अलग तरह के भी हो सकता है । जैसे – एक 6201 और दुसरा 6202 है
तो दोस्तो उम्मीद है आज आपको Motor Nameplate detail मोटर नेमप्लेट से जुड़े कई सवालो के जवाब मिल गए होंगे, अगर आपके अभी भी कोई सवाल इलेक्ट्रिकल से जुड़े है, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।